पलटा कोल्ड िड्रंक्स से भरा लोडिंग टेंपो। बांदीकुई|सिकंदरा-बांदीकुई सड़क पर वन विभाग के समीप ढलाई पर...

सिकंदरा-बांदीकुई सड़क पर वन विभाग के समीप ढलाई पर रविवार को कोल्ड ड्रिंक्स से भरा एक टेंपों पलट गया। इस दुर्घटना में अंदर बैठे एक जने के हाथ में फ्रेक्चर हो गया।टेंपों चालक ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे बांदीकुई से बाइपास क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स की सप्लाई करने जा रहे थे। वन विभाग के समीप ढलाई पर टेंपों असंतुलित होकर पलट गया।