बीच सड़क स्कूटी पर चढ़ा रोड रोलर, युवक और युवती हुए घायल

 शहर के अम्बेडकर सर्किल में सोढाला के बीच निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड पर शुक्रवार सुबह एक रोड रोलर स्कूटी पर चढ़ गया। जिसके कारण एक युवक-युवती घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जेडीए के अधिकारी टीम समेत मौके पर पहुंचे। 


जानकारी अनुसार, यहां चंबल पावर हाउस के सामने एलीवेटिड रोड का काम चल रहा है। जहां रोड रोलर खड़ा था। रोड रोलर को स्टार्ट करते ही चल पड़ा। जिसे कर्मचारी संभाल नहीं पाए। इस दौरान रोलर दीवार तोड़कर सड़क की तरफ घूम गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे स्कूटी सवार इसकी चपेट में आ गए। हादसे होते ही मौके पर भगड़ की स्थिति बन गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।


इस मामले में जिस कंपनी को काम दिया गया उसकी लापरवाही सामने आई। मौके पर पहुंचे जेडीए के अधिकारियों ने कंपनी पर एक्शन लेने की बात भी कही।