जयपुर की भंवरी को 27 साल से न्याय का इंतजार, 23 साल से सुनवाई तक नहीं

जयपुर (आनंद चाैधरी). भटेरी का भंवरी रेप केस... 27 साल से भंवरी को इंसाफ का इंतजार है। मगर ये इंतजार कितना लंबा होगा, इसका अंदाजा ऐसे लगाइए कि इस केस में आखिरी सुनवाई 23 साल पहले हुई थी। मामला हाईकोर्ट में लंबित है। 30 से 55 साल के पांच आरोपियों में से चार की मौत हो चुकी है।


ये वही केस है, जिसके आधार पर 1997 में सुप्रीम कोर्ट ने कार्यस्थल पर यौन हिंसा के खिलाफ विशाखा गाइडलाइंस बनाई थीं। 2013 में इसी केस की वजह से दफ्तरों में महिला संरक्षण का मजबूत कानून बनाया गया था। भंवरी केस एक ऐसा अनूठा मामला है, जिसमें सरकार, समाज, पुलिस, प्रशासन व न्याय व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए। 22 सितंबर 1992 को भंवरी से सामूहिक बलात्कार किया गया। 1995 में निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। जून 1996 में हाईकोर्ट में पहली सुनवाई हुई। तब से कुछ भी नहीं हुआ।