स्कूल की चौथी मंजिल से गिरने से 9वीं के छात्र की मौत, परिजन बोले- यह हत्या है

जयपुर/शिवदासपुरा. सांगानेर में वाटिका राेड स्थित केडी पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में गुरुवार दाेपहर 9वीं कक्षा का छात्र स्कूल की चाैथी मंजिल से गिर गया। शुक्रवार सुबह 7 बजे अस्पताल में उसकी माैत हाे गई। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज में छात्र संजय जांगिड़(15) निवासी खातियों की ढाणी, खेड़ी गोकुलपुरा चाैथी मंजिल से कूदता नजर अा रहा है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, संजय ने एक किशोरी को बर्थडे विश करने के लिए दबाव बनाया था।


किशाेरी ने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की तो गुरुवार काे स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी के बाद संजय काे राेक दिया। परिजनाें काे कॉल किया लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद परिजनों को बुलाने के लिए परिजनों ने बस ड्राइवर काे भेजा था। इसी बीच, संजय खिड़की से कूद गया। स्कूल प्रबंधन ने उसे अस्पताल भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनाें ने इसे हत्या बताते हुए स्कूल प्रबंधन के िखलाफ केस दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि प्रबंधन व टीचर ने संजय से मारपीट की थी।