कोरोनावायरस: आखिर चीन से ही क्यों फैलती है नई-नई महामारियां

चीन (China) से फैला कोरोनावायरस (Coronavirus) दर्जनों देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में भी इसके कुछ संदिग्ध मामले सामने आए हैं. अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और सिंगापुर जैसे देशों में कोरानावायरस से पीड़ित मरीज मिले हैं. इस नई महामारी की वजह से चीन में मरने वालों का आंकड़ा सौ के पार चला गया है.


कोरानावायरस एक नई महामारी है, जो चीन से फैली है. इसका संक्रमण तेजी से दुनियाभर के देशों में फैल रहा है. हाल के वर्षों में संक्रमण से फैलने वाली कई नई बीमारियां चीन से फैली हैं. इनमें सीवियर एक्यूट रेसपेरेट्री सिंड्रोम (सार्स) और बर्ड फ्लू जैसी बीमारियां शामिल हैं. अब कोरानावायरस नाम की नई बीमारी ने कहर बरपा रखा है. सवाल है कि आखिर संक्रमण से फैलने वाली सारी घातक बीमारियां चीन से ही क्यों फैल रही हैं? आखिर क्या वजह है कि हर नई बीमारी का पहला वायरस चीन में मिलता है और वहां से ये पूरी दुनिया में फैल जाता है?


चीन के फूड मार्केट की वजह से फैल रही हैं नई बीमारियां


विशेषज्ञ बताते हैं कि चीन से नई-नई बीमारियों के फैलने की एक वजह वहां का फूड मार्केट है. चीन के शहरों में फल-सब्जी से लेकर मीट के मार्केट फैले हुए हैं. खासकर चीन के मांस के मार्केट नई बीमारियों की जड़ बनते जा रहे हैं. चीन में कई तरह के जानवरों के मांस मिलते हैं. चीन के लोग सांप-छिपकली से लेकर सीफूड के नाम पर कई तरह के समुद्री जीवों का मांस खाते हैं. चीन के शहरों में मीट के मार्केट में ये सब खुलेआम मिलता है. चीन के शहरों की घनी आबादी और वहां के मीट के मार्केट की वजह से वहां से नई-नई बीमारियां पनप रही हैं.



चीन के मांस के बाजार बीमारियों की जड़


चीन के मांस के बाजार नई और संक्रामक बीमारियों की जड़ हैं. हाल के वर्षों में ऐसी कई बीमारियां सामने आई हैं, जिसके वायरस जानवरों के मांस से आदमी के शरीर में आए हैं और फिर इनका संक्रमण तेजी से फैला है. एचआईवी (एड्स), सार्स और H1N1 इनफ्लुऐंजा ऐसी ही बीमारियां हैं.