पहली बार आज पेश हुआ था टीवी, फिर दुनिया में हो गया सुपरहिट

हम सभी के घर में टीवी जिस तरह खबरों से लेकर मनोरंजन और खेलों की दुनिया को परोसता है. बड़ी बड़ी घटनाओं का लाइव प्रसारण करता है और एक तरह हम सभी की जिंदगी में अनिवार्य तौर पर शामिल हो चुका है. पहली बार उसे आज ही पेश किया गया था.


इसके बाद ही संचार और मनोरंजन की दुनिया में क्रांति आ गई थी. जे एल बेयर्ड ने लंदन में पहला टीवी पेश किया. बेयर्ड ने तस्वीरें प्रसारित करने वाली एक मशीन सबसे सामने पेश की, जिसे उन्होंने "टेलीवाइजर" का नाम दिया.


दरअसल उनकी इस मशीन में घूमने वाली मेकैनिकल डिस्क लगी थीं, जो बदलती हुई तस्वीरों को स्कैन कर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक आवेगों में बदल सकती थीं. यह जानकारी फिर तारों के जरिए स्क्रीन तक पहुंचती थी, जहां वह काफी कम रिजोल्यूशन वाले प्रकाश और छाया के एक खास पैटर्न जैसी दिखती थी. बेयर्ड ने अपने पहले टीवी प्रोग्राम में दो कठपुतलियों के सिर दिखाए थे.